Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदेहरादून
Trending

RTO संदीप सैनी का कड़ा एक्शन: देहरादून संभाग में चला विशेष अभियान, बिना हेलमेट–तीन सवारी व नाबालिग ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई

Listen to this article

देहरादून

सड़क सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने देहरादून संभाग के सभी प्रवर्तन अधिकारियों—रुड़की, हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, टिहरी और विकासनगर—को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए। निर्देश मिलते ही सभी क्षेत्रों में यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई शुरू की गई।

अभियान के तहत बिना हेलमेट दोपहिया चलाना, दोपहिया पर तीन सवारी बैठाना, और नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने जैसी गंभीर लापरवाहियों पर विशेष फोकस किया गया। प्रवर्तन टीमों ने जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट स्थापित कर नियम तोड़ने वालों पर तत्काल कार्रवाई की।

अभियान के दौरान कुल:
• 513 चालान जारी किए गए
• 52 वाहन सीज किए गए
• नाबालिग द्वारा वाहन संचालन पर अभियोग: 66

आरटीओ प्रशासन ने साफ किया है कि सड़क सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य लोगों में अनुशासन लाना और सड़क हादसों में कमी लाना है।

Faizan Khan Faizy Editorial Advisor

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!