
देहरादून
4900 से ज्यादा वाहन जांचे, 7800 से अधिक लोगों से पूछताछ
जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगातार वृहद स्तर पर आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 07 दिसंबर 2025 को नगर व देहात क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सघन जांच अभियान चलाया।

पुलिस द्वारा सभी सीमावर्ती चेक पोस्टों, आंतरिक मार्गों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर डॉग स्क्वाड व बम डिस्पोजल टीम (BDS) के साथ सघन जांच की गई। अभियान के दौरान यात्रियों, वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की बारीकी से तलाशी लेकर सत्यापन किया गया।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने लगभग 4902 वाहनों की जांच करते हुए 7797 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ कर आवश्यक सत्यापन संबंधी जानकारियां प्राप्त कीं। वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भी आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।

विशेष बात यह रही कि सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा स्वयं मौके पर मौजूद रहकर चेकिंग अभियान का निरीक्षण किया गया, जिससे अभियान की गंभीरता और प्रभावशीलता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
एसएसपी देहरादून ने स्पष्ट किया है कि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संदिग्धों पर नजर बनाए रखने के लिए इस प्रकार के आकस्मिक चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
दून पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बना है, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है।



