Breakingउत्तराखंडगढ़वालदेहरादून
Trending

फिर विवादों मे बवाली सहायक अभियंता पंकज पाठक देखे वीडियो

Then controversies erupted, Assistant Engineer Pankaj Pathak watched the video.

Listen to this article

लगातार विवादों मे रहने वाले सहायक अभियंता पंकज पाठक एक बार फिर विवादों मे घिर गए है।

केम्पटी मे दुकान सीज़ करने गए अभियंता को लोगो के रोष का सामना करना पड़ा जहाँ उनपर घुस लेने के गंभीर आरोप भी लगे वीडियो मे साफ सुना जा सकता है की बीस बीस लाख रुपए लेकर कैसे दिल्ली हरयाणा वालों के नक़्शे पास किये जा रहे है और उत्तराखंडियों को खोखा खोलने पर भी इनके द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।

अभी कुछ दिन पूर्व हरिद्वार प्राधिकरण मे मदरहुड यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर द्वारा सहायक अभियंता डी एस रावत के साथ किये गए तांडव मे भी इनकी मुख्य भूमिका सामने आये थी।

और सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार ये अपने आका आईएएस अधिकारी के द्वारा डी एस रावत का स्थानंतरण कराने की पुरजोर कोशिस मे लगे है जिससे अपने साले की यूनिवर्सिटी को कार्यवाही से बचाया जा सके।

जहाँ जहाँ रहे है वहा हमेशा रायता फैलाने मे माहिर है ये सहायक अभियंता प्राधिकरण की गुप्त जानकारिया इधर उधर करना सिंचाई विभाग से जितने भी अभियंता प्राधिकरण मे समायोजित हुए है उनके साथ सिंडिकेट बनाके प्राधिकरण के विरुद्ध काम करना इसी आचरण के कारण पूर्व मे हरिद्वार प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे दीपक रावत द्वारा भी इनकी कार्यप्रणाली को लेकर इन्हे इनके मूल विभाग सिंचाई भेजे जाने के आदेश पारित किये गए थे।

जो की इन्होने अपने आका आईएएस अधिकारी की मदद से ठंडे बसते मे डलवा दिए

ऐसे अधिकारी जो प्राधिकरण की छवि को लगातार धूमिल करते ही रहते है इनपर ना जाने कब कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button