
देहरादून
“द भागीरथी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि के रूप में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक का स्कूल प्रबंधन की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नृत्य, नाटक और विभिन्न प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों के उत्साह और हुनर को देखकर विधायक विनोद चमोली ने उनकी जमकर सराहना की।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार होते हैं और विद्यालय का प्रयास सराहनीय है, जो शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को कला, संस्कृति और व्यक्तित्व विकास का अवसर प्रदान करता है।

कार्यक्रम में अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों की बड़ी संख्या मौजूद रही। विद्यालय संचालक मंडल ने विधायक चमोली का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से बच्चों का मनोबल दोगुना हुआ है।
इस अवसर पर विधा विहार पार्षद , रमेश गौड़, शशी भूषण जोशी , पदमेन्द्र नेगी,पूरन जोशी ,सुभाष बाल्यान, अनिल चमोली ,स्कूल के डायरेक्टर नरेंद्र चमोली ,प्रिंसिपल निधि कुमोला एवं सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।



