उत्तराखंडक्राइमदेहरादून
Trending

क्या बेरोजगारी के कारण युवा करने लगे चोरी या शौंक ना पूरे होना बना कारण

Did unemployment cause the youth to start stealing or did not fulfilling their hobbies become the reason?

Listen to this article

दून पुलिस ने किया नाबालिक वाहन चोर गैंग का खुलासा

वाहन चोरी के अपराध में पुलिस ने 04 नाबालिकों को लिया पुलिस संरक्षण में, 01 बालिक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

नाबालिक गैंग से विभिन्न थाना क्षेत्र से चुरायी गई 04 मोटरसाइकिल पुलिस ने की बरामद

नाबालिकों ने पाल रखे थे महेंगे शौक

थाना प्रेमनगर

श्री अनिल कुमार निवासी प्रेमनगर जनपद देहरादून के द्वारा e fir के माध्यम से थाना प्रेमनगर में अपनी बुलेट मोटरसाइकिल UK07BW7771 के चोरी होने की एफआईआर दर्ज करायी गई। घटना का शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर पर टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

उक्त आदेश के क्रम में थाना प्रेमनगर में 02 पुलिस टीमें गठित की गई। गठित टीमो द्वारा घटनास्थल व आस पास आने-जाने वाले सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया साथ ही पूर्व में वाहन चोरी की अपराध में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो की जानकारी की गई।

उक्त प्रयास के चलते पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ छोटी उम्र के लड़के रात में घूमते देखे गये है जो बिना नंबर की वाहन को चला रहे है। जिस पर थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा सभी संभावित स्थानों पर आकस्मिक वाहन चेकिंग शुरू की गई। दिनांक 26 जुलाई 2025 को चौकी गेट, झाझरा प्रेमनगर में संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के दौरान सेलाकुई की ओर से दो बिना नंबर की मोटरसाइकिलों पर सवार 05 युवकों को रोका गया, जिनसे पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ में उनके द्वारा उक्त दोनों बुलेट मोटरसाइकिलो को प्रेमनगर तथा नेहरूकॉलोनी क्षेत्र से चोरी करना तथा पकड़े जाने के डर से दोनों मोटरसाइकिलों से नंबर प्लेट को हटाना बताया गया, उक्त दोनों मोटरसाइकिलो के चोरी होने के संबंध में संबंधित थानों में अभियोग पंजीकृत है। मौके से पुलिस द्वारा 04 नाबालिग युवकों को पुलिस संरक्षण में लेते हुए 01 बालिक युवक यश शर्मा पुत्र बृजेश शर्मा निवासी क्लेमेंटाउन देहरादून को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त यश द्वारा अलग अलग स्थानों से दो अन्य मोटरसाइकिलें को चोरी किये जाने तथा उन्हें टी स्टेट, प्रेमनगर में झाड़ियों में छिपाकर रखे होने की जानकारी दी गयी, जिन्हें अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मौके से एक बुलेट (काले रंग, बिना नंबर प्लेट) व एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की।

चारो विधि विवादित किशोरों को माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष तथा अभियुक्त यश शर्मा को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। मा0 न्यायालय द्वारा 04 नाबालिकों को बाल सुधार गृह हरिद्वार व अभियुक्त यश शर्मा को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

पूछताछ का विवरण

पूछताछ में सभी के द्वारा बताया गया की उनको महंगे मोबाइल फोन , कपड़े, खाना पीने का शौक है। उन्हें जानकारी थी कि पुलिस नाबालिकों को जेल नहीं भेजती है, उनके मां-बाप को बुलाकर समझा बुझाकर घर भेज देती है, जिसके चलते उन्होंने वाहन चोरी का रास्ता अपनाया। संरक्षण में लिए गए नाबालिकों में से तीन नाबालिक थाना राजपुर में भी वाहन चोरी में पकड़े गए थे, जिसमें वह जल्दी छूट गए थे। उनके द्वारा पुरानी बुलेट मोटरसाइकिल को ही ज्यादा टारगेट किया जाता था क्योंकि पुरानी बुलेट में मास्टर चाबी लग जाती है और उसके पार्ट भी बिक जाते हैं। उनके द्वारा रैकी करने के बाद ही वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जाता था। उनकी योजना मोटरसाइकिल को सहारनपुर व मुजफ्फरनगर के मैकेनिक को बेचने की थी जो मोटरसाइकिल के पार्ट बेचा करते हैं, लेकिन जनपद के बॉर्डर्स पर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही सघन चेकिंग के कारण वे मोटरसाइकिलो को जनपद से बाहर नहीं ले जा पाए। चोरी की मोटरसाइकिल को पहचाने जाने तथा स्वयं भी पकड़े जाने के डर से उनके द्वारा मोटरसाइकिल से नंबर प्लेट हटा दिए जाते थे या नंबर को मिटा दिया जाता था। आज भी वह सभी घटना को अंजाम देने के लिए रैकी करने निकले थे, गैंग द्वारा रात में ही घटनाओ को अंजाम दिया जाता था।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

यश शर्मा पुत्र बृजेश शर्मा, निवासी 92/2 पोस्ट ऑफिस रोड, क्लिमेंटाउन, देहरादून, उम्र 20 वर्ष

बरामदगी वाहन

1- बुलेट मोटरसाइकिल UK 07 BW 7771

2- बुलेट मोटरसाइकिल UK 07 DC 2927

3- बुलेट मोटरसाइकिल (काला रंग, बिना नंबर प्लेट)

4- स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (स्लेटी रंग, बिना नंबर प्लेट

पुलिस टीम

1- व0उ0नि0 आशिष राबियान, थाना प्रेमनगर

2- उ0नि0 जगमोहन सिंह

3- उ0नि0 सतेंद्र

4- उ0नि0 निधि (बाल कल्याण अधिकारी)

5- हे०कां० धर्मेंद्र बिष्ट

6- कां० रवि शंकर

7- कां० रोबिन

8- कां० बृजमोहन

9- कां० उपेंद्र

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!