Breakingगढ़वालदेहरादून
Trending

पंकज पाठक की हिटलरशाही को एक आईएएस अधिकारी का संरक्षण क्षेत्र की जनता कर रही त्राहिमाम मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Pankaj Pathak's Hitler's rule, an IAS officer's protection, people of the area are upset, letter written to the Chief Minister

Listen to this article

लगातार विवादों मे रहने वाले सहायक अभियंता पंकज पाठक से परेशान होकर कैम्पटी क्षेत्र की जनता ने उनका स्थानंतरण करने के लिए ग्राम प्रधानों के द्वारा मुख्य्मंत्री को पत्र लिखवाया है।

आपको ज्ञात हो पूर्व मे ही कैम्पटी क्षेत्र से वीडियो वायरल हुआ था जहाँ स्थानीय लोगो ने सहायक अभियंता पर घुस मांगने और परेशान करने के आरोप लगाए थे।

इससे पूर्व हरिद्वार प्राधिकरण मे हुए सहायक अभियंता डी एस रावत के साथ मदरहुड यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर द्वारा की गई अभ्रदता मे भी इस विवादित अभियंता का एहम योगदान था जिसके शाक्ष्य हमारे पास मौजूद है।

और पूर्व मे भी प्राधिकरण की गोपनीय खबरों को बाहर प्रशारित कराने के गंभीर आरोप इनपर लग चूके है।

मनचाहा ट्रांसफर ये अपने हाकिम के दम पर जब चाहे जहाँ चाहे करा लेते है।

अब देखना ये है के इस शिकायती पत्र पर प्रदेश के मुखिया क्या एक्शन लेगे और कब तक लेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button