लगातार विवादों मे रहने वाले सहायक अभियंता पंकज पाठक से परेशान होकर कैम्पटी क्षेत्र की जनता ने उनका स्थानंतरण करने के लिए ग्राम प्रधानों के द्वारा मुख्य्मंत्री को पत्र लिखवाया है।
आपको ज्ञात हो पूर्व मे ही कैम्पटी क्षेत्र से वीडियो वायरल हुआ था जहाँ स्थानीय लोगो ने सहायक अभियंता पर घुस मांगने और परेशान करने के आरोप लगाए थे।
इससे पूर्व हरिद्वार प्राधिकरण मे हुए सहायक अभियंता डी एस रावत के साथ मदरहुड यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर द्वारा की गई अभ्रदता मे भी इस विवादित अभियंता का एहम योगदान था जिसके शाक्ष्य हमारे पास मौजूद है।
और पूर्व मे भी प्राधिकरण की गोपनीय खबरों को बाहर प्रशारित कराने के गंभीर आरोप इनपर लग चूके है।
मनचाहा ट्रांसफर ये अपने हाकिम के दम पर जब चाहे जहाँ चाहे करा लेते है।
अब देखना ये है के इस शिकायती पत्र पर प्रदेश के मुखिया क्या एक्शन लेगे और कब तक लेगे।