जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया. सोमवार को उसे प्रसव पीड़ा हुई और सिजेरियन करने का निर्णय लिया गया. गायनी, एनेस्थीसिया के अलावा पीडियाट्रिक विभाग के डॉक्टर भी ऑपरेशन थिएटर में मौजूद रहे और सफलता पूर्वक महिला की डिलीवरी कराई गई. सभी बच्चे डेढ़ से पौने दो किलो के वजन के हैं।
राजस्थान के जैसलमेर की रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि बच्चे समय से करीब 10 दिन पहले हुए और सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अस्पताल में बच्चों और उनकी मां की अच्छी तरह से देखभाल हो रही है. डॉक्टर मनीष की देखरेख में बच्चों को नर्सरी में रखा गया है. उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अफजल हकीम ने बताया कि जैसलमेर निवासी तुलछा कंवर की जांच के बाद पता चला था कि उनके पेट में चार बच्चे हैं. तुरंत ही उन्हें जोधपुर के उम्मेद अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
सोमवार को उसे प्रसव पीड़ा हुई और सिजेरियन करने का निर्णय लिया गया. गायनी, एनेस्थीसिया के अलावा पीडियाट्रिक विभाग के डॉक्टर भी ऑपरेशन थिएटर में मौजूद रहे और सफलता पूर्वक महिला की डिलीवरी कराई गई. सभी बच्चे डेढ़ से पौने दो किलो के वजन के हैं. इनमें दो लड़के और दो लड़कियां हैं।