ठेले वालों से परेशान पलटन बाजार के दुकानदारों ने की गार्ड की नियुक्ति
Paltan Bazaar shopkeepers troubled by handcart vendors appointed guards

आज दिनांक 02/08/2025 को राजीव गांधी कॉम्पेल्क्स के संयोजक केवल कुमार एवं फ्रूट मार्केट के संयोजक सुरिंदर भाटिया जी एवं समस्त व्यापारियों द्वारा ठेलियों से परेशान होकर एक गार्ड की नियुक्ति की जिसमे दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोंन को बुलाया गया और वहां पर सभी व्यापारियों के साथ मिलकर ठेली वालो से दुकानों के आगे और काम्प्लेक्स के आगे जो अवैध ठेलियां बढ़ती जा रही है उनको वहां ना लगाने के लिए आग्रह किया। राजीव गांधी और डिस्पेंसरी रोड के सभी दुकानदार इन ठेली वालो से परेशान हो चुके हैं सड़क पर जाम लगा रहता हैं और कई दुकानदारों के बोलने पर उनसे बतमीजी की जाती है जिसके चलते आज यह कदम व्यापार मंडल को उठाना पड़ा है।
अध्यक्ष पंकज मेंसोन द्वारा कहा गया कि हम किसी रोजी रोटी के खिलाफ नहीं है हम चाहते है कि इन ठेली वालों की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जाए ओर इनको कही स्थाई रूप से जगह दी जाए ताकि ये भी अपना व्यापार कर सके।
इस अवसर पर सहसंयोजक जसपाल छाबड़ा, सहसंयोजक इंद्रप्रकाश सहगल, अशोक अग्रवाल, जसबीर सिंह छाबड़ा, युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, मनीष कुलेथा अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।