

देहरादून
पहलगाम की घटना को लेकर देशभर में आक्रोश है, देश के अलग-अलग राज्यों से पहलगाम की घटना को लेकर विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में रिंग रोड के समीप चौक पर विपुल मंडोली प्रदेश महामंत्री भाजयुमों के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विरोध में पुतला फूँका और नारेबाज़ी की।
एवं चौक स्थित सब्जी मंडी में जन जागरूकता हेतु पार्षद मेहरबान भंडारी एवं साथियों के साथ सत्यापन चलाया।
भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री विपुल मंडोली ने कहा कि पहलगाम में जो घटना हुई है वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ है, पाकिस्तान को करारा जवाब देश की सेना के द्वारा दिया जाना चाहिए. मौजूदा समय में इस घटना से सबक नहीं लिया गया तो इस तरह की घटनाएं आगे और भी बढ़ सकती हैं, इसका जवाब दिया जाना अति आवश्यक है. आरोपियों के ऊपर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

पार्षद मेहरबान भंडारी ने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला बेहद कायराना और अमानवीय है। जिस तरह से टूरिस्टों से धर्म पूछ कर उन्हें मौत के घाट उतारा गया, वह न केवल इंसानियत के खिलाफ है बल्कि देश की एकता पर भी हमला है। उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों को अंजाम देने वाले आतंकी संगठनों और उन्हें समर्थन देने वाले देशों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।
