देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
वहीं, मामले में को एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की वकील विनीत जिंदल ने की है।
फिलहाल, इस मामले में दिल्ली पुलिस में फिलहाल शिकायत दर्ज करा दी है। राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जालौर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को पनौती कहा था
- माफीं मांगने को कहा था। भारतीय जनता पार्टी ने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘पनौती मोदी’ कहने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की और ‘शर्मनाक ,अपमानजनक’ करार देते हुए उनसे माफी की मांग की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के बारे में गांधी की टिप्पणी, ‘शर्मनाक, निंदनीय और अपमानजनक’ है। प्रसाद ने कहा, ”उन्होंने अपना असली रंग दिखा दिया है।