देश में ऐसे कई आईपीएस अफसर रहे जिनकी कार्यप्रणाली देशभर में चर्चा का विषय बनी रही, तो कई अफसर विवादों के चलते सुर्खियों में बने रहे। देश में एक ऐसी आईपीएस अफसर भी है जिनका 20 साल की सर्विस में एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि 40 बार तबादला हुआ। इतना ही नहीं अपनी सेवाएं देने के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री तक को गिरफ्तार किया। जी हां हम बार कर रहे है। कई ब्रांड के लिए मॉडलिंग करने वाली, सहासी, देश के लिए मिसाल बनी आईपीएस ऑफिसर डी रूपा मोदगिल के बारे में।
IPS ट्रेनिंग के दौरान हासिल की 5वीं रैंक
आईपीएस ऑफिसर डी रूपा मोदगिल ने अपनी सर्विस के दौरान कई उपलब्धियां हासिल की हैं डी रूपा का नाम देश की टॉप आईपीएस अफसरों मे गिना जाता है। उन्होंने अपनी सर्विस के दौरान कई बड़े से बड़े मामले सुलझाकर देश को चौंका के रख दिया। आईपीएस अधिकारी डी रूपा साल 2000 बैच की अधिकारी है। डी रूपा को सेलिब्रिटी के तौर पर भी जाना जाता है। वह मॉडलिंग भी कर चुकी है। डी रूपा ने कर्नाटक की कुवेम्प यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है। वह कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट भी रही। डी रूपा ने साल 2000 में सिविल सेवा परीक्षा पास करके 43 वीं रैंक हासिल की थी। पुलिस अकादमी के उन्हें 5वीं रैंक मिली थी। आईपीएस बनने के बाद उन्होंने कई जिलों में अपनी सेवाएं दी।
2004 में मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री को किया गिरफ्तार
उन्हें आज पूरा देश एक सेलिब्रिटी के तौर पर भी जानता है. उन्होंने कई बड़े ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी की है. आईपीएस रूपा ने कर्नाटक के कुवेम्पु यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है और साथ ही वह कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं. आईपीएस का पद मिलने के बाद से लेकर अब तक डी रूपा देश के कई जिलों में काम कर चुकी हैं. वह बताती हैं कि करीब पिछले 20 सालों की सर्विस में उनका 40 बार ट्रांस्फर हो चुका है. आईपीएस रूपा ने साल 2004 में मध्य प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती को हुबली कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार भी किया था.