Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादून
Trending

VIP नंबरों का क्रेज : शौक इस कदर हावी…8.5 लाख में बिका ये वीआईपी नंबर , इनकी भी लगी खूब बोली

Listen to this article

देहरादून में आज कल VIP नम्बरों का चलन इस कदर है कि लोग क्रेज में आकर गाड़ी की कीमत जितना ही खर्च कर अपने मनपसंद नंबर पर बोली लगा रहे हैं।

इस बार नई सीरीज खुलते ही आवेदकों ने ऑनलाइन नीलामी में पूर्व के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस बार UK07 FT सीरीज के कुल 25 नंबरों की नीलामी में 57 आवेदकों ने हिस्सा लिया। इनमें 0001 नंबर रिकॉर्ड 8,50,000 रुपये की बोली में एक प्राइवेट कंपनी ने लिया है।

जबकि 0009 नम्बर पर एक ट्रस्ट की ओर से 2,75,000 की सबसे बड़ी बोली लगाई गई। 0008 नम्बर को एक आवेदक ने 1,23,000 रुपये की बाकी देकर लिया है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार 25 VIP नम्बरों की नीलामी से कुल 19,16,000 रुपये का राजस्व मिला है। वंही नीलामी विजेताओं को 30 दिन के भीतर वाहन क्रय कर पंजीकरण कराने का समय दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button