गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पिछले कुछ समय से अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस कारण सलमान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए एक बुलेटप्रूफ कार भी विदेश से मंगवाई है। सलमान खान अकेले ऐसे बॉलीवुड सितारे नहीं हैं जिनको जान से मारने की धमकी मिली हो। कई और नामी सितारे भी हैं जिन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। जानिए ऐसे ही चार कलाकारों के बारे में।
शाहरुख खान – फोटो :
शाहरुख खान
सलमान खान के बाद शाहरुख खान को भी एक धमकी मिली है जिसमें उन्हें जान से मारने की बात कही गई। इसके बाद मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया और शाहरुख खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। उनके घर मन्नत के बाहर भी सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। पुलिस इस मामले पर कार्यवाही कर रही है। शाहरुख को मिला धमकी भरा कॉल रायपुर में ट्रेस किया गया मुंबई पुलिस की एक टीम अब रायपुर के लिए रवाना हो गई है।
विक्रांत मैसी – फोटो
विक्रांत मैसी
हाल ही में विक्रांत मैसी को अपनी आने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की वजह से जाने से मारने की धमकी मिली है। यह फिल्म गुजरात की एक घटना से संबंध रखती है। विक्रांत ने खुद बताया, ‘मुझे धमकियां मिल रही हैं, सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं।’ मैं लोगों से यही कहना चाहूंगा कि मेरी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पूरी तरह से तथ्यों पर बनी है।
दीपिका पादुकोण – फोटो :
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण को भी फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज के दौरान जान से मारने की धमकी मिली। उस समय रणवीर सिंह काफी दुखी हुए थे। उन्होंने साल 2018 में कहा था हम दोनों एक दूसरे के साथ हमेशा थे। इन सभी धमकियों पर मैं उस समय भी जवाब दे सकता था लेकिन मुझसे संयम बरतने के लिए और शांत रहने के लिए कहा गया था, मैंने उस गुस्से को अपनी एक्टिंग में डाल दिया।
स्वरा भास्कर – फोटो :
स्वरा भास्कर
अभिनेत्री स्वरा भास्कर को अकसर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। साथ ही उन्हें भी जान से मारने की धमकी भी कई बार मिली है। 2022 में उन्हें एक पत्र मिला जिसमें स्वरा को जान से मारने की धमकी मिली थी। स्वरा ने इस पत्र के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस पर जांच भी शुरू की।