Breakingक्राइमगढ़वालदेहरादून
Trending

दो ढोंगी बाबा चढ़े दून पुलिस के हत्थे खुद को चमत्कारी बताकर कर रहे थे

Two fake babas were caught by Doon police, claiming to be miracle workers.

Listen to this article

ऑपरेशन कालनेमि” के तहत 02 ढोंगी बाबाओं को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोनो ढोंगी छद्म भेष धारण कर खुद को चमत्कारी बाबा बताकर लोगों की धार्मिक भावनाओं से कर रहे थे खिलवाड

लोगो को उनकी बीमारियों का तंत्र- मंत्र की सहायता से ठीक कराने का भरोसा दिलाकर कर रहे थे ठगी का प्रयास

कोतवाली नगर

सनातन धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओ से खिलवाड करने तथा चमत्कार और दैवीय शक्तियों के दम पर उनकी समस्याओं को ठीक करने का प्रलोभन देकर उनसे पैसा ठगने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे आपरेशन कालेनमि के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश दिये गये हैं।

निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन कालनेमि के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए दिनांक 15-10-25 को कोतवाली नगर क्षेत्र से अलग-अलग स्थानो पर घूम रहे 02 फर्जी/छदम-भेषधारी बाबा, जो कि जनता के मध्य खुद को चमत्कारी बाबा बता रहा था एवं चमत्कार दिखाने व खुद को देवता के अवतार बताकर एवं तन्त्रो/मंत्रो के माध्यम से बीमारी आदि को ठीक करने के नाम पर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे थे तथा स्थानीय लोगों द्वारा भी बताया गया कि उपरोक्त व्यक्ति बाबा का छदम बाबा भेष धारण कर चमत्कार करने व अन्य सभी समस्याओं का हल करने का आश्वासन देकर लोगों से पैसे ठगते हैं, उक्त दोनो बाबाओं से मौके पर की गयी पूछताछ के दौराने संतोषजनक उत्तर नही देने के कारण मौके से हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त 

01- राजू पुत्र पन्ना लाल निवासी ग्राम कूदेना सराय छबीला, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश, उम्र- 55 वर्ष

02- कल्लू सिंह पुत्र गंगा राम निवासी 40 अदान गली, चांदपुर, मुरादाबाद, उम्र- 50 वर्ष

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!