Breakingउत्तरप्रदेश
Trending

यूपी पुलिस जवान ने शादी मे ठुकराये 11 लाख एक रुपए मे रचाई शादी

UP police constable rejected Rs 11 lakh for marriage, got married for Rs 1

Listen to this article

भारत की शादी में दहेज एक बहुत बड़ा अभिशाप है. कई परिवार दहेज के कारण बर्बाद हो जाते हैं. कानूनी नजरिए से दहेज लेना और देना दोनों अपराध हैं. लेकिन सामाजिक स्टेटस के नाम पर अब भी जमकर दहेज लिया-दिया जा रहा है. इस बीच सहारनपुर जिले के छुटमलपुर से दहेजलोभी समाज को एक बड़ा संदेश दिया गया है. यहां दहेज में मिले 11 लाख रुपये कैश लौटाते हुए उतर प्रदेश पुलिस के एक जवान ने मात्र एक रुपये लेकर शादी की है.

बेटी ही सबसे बड़ा धन, दहेज की जरूरत नहीं

मेरठ से बारात लेकर पहुंचे थे छुटमलपुर

राजपूत समाज में हुई इस शादी ने समाज के लिए एक अनूठा उदाहरण पेश किया है. दरअसल, शनिवार 1 मार्च रात दुष्यन्त सिहं तोमर के पुत्र हर्ष सिंह तोमर छुटमलपुर बरात लेकर पहुंचे थे. जहां उनका विवाह नोसरहेडी निवासी सुशील राणा जी की सुपुत्री विनिका के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ.

विवाह में टीके में दुल्हन पक्ष की ओर से 11 लाख रुपये दिए गए. जिसे दूल्हे तथा उनके स्वजन ने दहेज को एक सामाजिक बुराई बताते हुए बड़ी ही विनम्रता के साथ दुल्हन पक्ष को वापस लौटा दिया. साथ ही दहेज में मात्र नारियल और पाचँसौ एक रुपया लेकर समाज के समक्ष एक अनूठी मिसाल पेश की. दूल्हे ने बिना दहेज की शादी कर स्वजन सहित गांव का नाम रोशन करने का कार्य किया है.

दूल्हे ने कहा- दहेज को खत्म करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. सादगी से संपन्न हुए इस विवाह समारोह में नवदंपती को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे अतिथियों ने दूल्हे की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!