उत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादूनराजनीति
Trending

लोकतंत्र की हत्यारी है सरकार जमकर बरसे प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा

State president Karan Mahara lashed out at the government for being a killer of democracy

Listen to this article

राज्यपाल प्रमुख विपक्षी दल को नहीं दे रहे मिलने का समय

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने में लगी है। वहीं, प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल को राज्यपाल द्वारा मिलने का समय नहीं दिया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

करण माहरा साथियो सहित राजयपाल आवास के बाहर धरने पर बैठ गए थे जहाँ पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिस की उन्होंने ये तक कह दिया की मे जहर खा लुगा काफ़ी मसक्कत के बाद पुलिस उन्हें साथियो सहित पुलिस लाइन ले गई।

राजीव भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा षड्यंत्र रच रही है। साथ ही, राज्य निर्वाचन आयुक्त लगातार उच्च न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्यपाल से निर्वाचन आयुक्त की बर्खास्तगी की लगातार मांग की जा रही है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बार-बार चुनाव आयुक्त की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल से तीन बार मिलने के लिए समय मांगा गया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। यह प्रमुख विपक्षी दल की घोर उपेक्षा है, जिसे किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांवड़ यात्रा को लेकर भी भाजपा केवल दिखावा कर रही है। जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री कांवड़ियों पर फूल बरसा रहे हैं, वहीं कुछ कांवड़िए लोगों के वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे हैं और महिलाओं से अभद्रता कर रहे हैं। जो पुलिसकर्मी इन असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर रहे हैं, उन्हें भी रोका जा रहा है। कांग्रेस ऐसे ईमानदार पुलिसकर्मियों के साथ मजबूती से खड़ी है।

उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान घटित घटनाओं से सनातन धर्म को मानने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। हरियाणा नंबर की एक गाड़ी में सवार व्यक्ति द्वारा एक गुर्जर युवक को गोली मारी गई और वैभव रावत को धमकाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस हमलावर को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है और एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांवड़ यात्रा में सक्रिय अराजक तत्व सनातन धर्म की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसे किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वे स्वयं नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर से जुड़ी पांच घटनाओं के बावजूद बीकेटीसी अध्यक्ष और अन्य विवादास्पद लोग हेलीकॉप्टर से यात्रा कर रहे हैं, जो अत्यंत गंभीर विषय है।

उन्होंने पूछा कि हेमंत द्विवेदी को परमिशन किस आधार पर दी गई? इस संबंध में यूकाडा को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। साथ ही, बीकेटीसी अध्यक्ष को भी जनता के सामने आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए।

उन्होंने मुख्यमंत्री से इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।

इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश अध्यक्ष के सलाहकार अमरजीत सिंह, महामंत्री नवीन जोशी, देहरादून महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, एवं वरिष्ठ नेता गिरिराज किशोर हिंदवाण उपस्थित रहे।

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!