
देश भर मे आज रंगों के पावन पर्व होली को धूम धाम से मनाया जा रहा है।
लोग बड़े ही हर्ष ओ उल्लास के साथ होली मना रहे है आप सभी को ज्ञात है की इस साल होली और रमजान के महीने का दूसरा जुमा आज के ही दिन है शासन प्रशासन की और से संवेदनसील इलाकों मे शक्त सुरक्षा इंतेज़ाम किये गए है।
वही दूसरी ओर दोनों ही समुदाय के लोगो के द्वारा कई स्थानों से आपसी एकता और सौहार्द की तस्वीरें सामने आ रही है जहाँ हिन्दू मुस्लिम मिल जुलकर एक दूसरे को बधाई दे रहे है।
सहारनपुर जिले के गांव भनेड़ा ख़ास से भी ऐसी ही तस्वीरे सामने आई है जहाँ भाईचारे की मिसाल पैश करते हुए आस मोहम्मद उर्फ़ आशु राणा राष्ट्रीय सचिव भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान ने आज होली के पावन पर्व पर हिन्दू समाज के बीच जाकर गांव के छोटे बच्चों और अपने भाइयों को होली की बहुत-बहुत मुबारकबाद देते हुए कहा की होली का त्यौहार भी शांति से मनाया जा रहा है और इंशाअल्लाह रमजान उल मुबारक के जुमे की नमाज भी सादगी से अदा की जाएगी और देश मे हमेशा अमन चैन बना रहे आपसी भाईचारा कभी टूटने ना पाए इसको लेकर दुआँ भी की जाएगी उन्होंने कहा की सभी देशवासी समझदार है और एक दूसरे के धर्म का पूर्ण रूप से आदर करते है देशवासियो को विभाजित करने वाले लोग कभी अपने मकसद मे कामयाब नही हो पाएंगे।