Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेश-विदेशदेहरादूनपर्यटनराजनीति
Trending

CDO अभिनव शाह ने कांटे धान, यहाँ किया निरीक्षण

Listen to this article

देहरादून

आज जनपद देहरादून के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्‍तर्गत एवं फसलो की उपज लगाने हेतु तहसील देहरादून के राजस्‍व ग्राम नकरौंदा में मुख्‍य विकास अधिकारी देहरादून अभिनव शाह ने काश्‍तकार के खेत में जाकर धान के फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया गया।

जिसमें 43.30 वर्गमीटर त्रिभुजाकार प्‍लाट में 21.10 किलोग्राम उपज प्राप्‍त हुई । इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह द्वारा राजस्‍व ग्राम आरकेडियाग्रान्‍ट में फसल धान के फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया गया। जिसमें उपज 15.24 किलोग्राम उपज प्राप्‍त हुई। जबकि उप जिलाधिकारी हरिगिरी द्वारा राजस्‍व ग्राम केदारावाला में फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया गया। जिसमें फसल धान की उपज 20.100 किलोग्राम प्राप्‍त हुई,फसल कटाई प्रयोगो का सम्‍पादन क्षेत्रीय राजस्‍व निरीक्षक एवं राजस्‍व उप निरीक्षको द्वारा करवाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button