Breakingउत्तराखंडगढ़वालदेहरादून
Trending

देहरादून में दीवार गिरने से छात्र बहा, SDRF ने शव बरामद किया, जानें हर अपडेट

Student swept away due to wall collapse in Dehradun, SDRF recovered the body, know every update

Listen to this article

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून जाते-जाते भारी नुकसान कर रहा है. देर रात से देहरादून, ऋषिकेश हरिद्वार और टिहरी जिले में झमाझाम बारिश हो रही है. बारिश के कारण तराई के इलाकों में भारी तबाही हुई है. इस वक्त सबसे बुरा हाल राजधानी देहरादून के माल देवता, सहस्त्रधारा और टपकेश्वर मंदिर के आसपास का है. भारी बारिश के कारण टपकेश्वर मंदिर के नीचे से बहने वाली तमसा नदीं भी उफान पर है. मंदिर पर बना पुल पूरी तरह से बह गया है. वही बात की जाए अगर मालदेवता की तो यहां भी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. कई दुकानों पानी के सैलाब में बह गई. ऋषिकेश और आसपास में भी बहुत बुरे हालात है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. लेकिन इतने बुरा हालत हो जाएंगे शायद ही किसी ने सोचा था. ऋषिकेश की चंद्रभागा नदी इतनी उफान पर है कि यहां से गुजरने वाली गाड़ियां अचानक से पानी की चपेट में आ गई. पूरे ऋषिकेश में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बारिश की ऐसी तस्वीर ऋषिकेश में पूरे मानसून में नहीं देखी, जैसे हालात आज ऋषिकेश के हुए हैं. ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे भी कई जगह से पूरी तरह से वॉश आउट हो गया है. मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और तमाम विभाग पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह-सुबह राजधानी देहरादून के उन इलाकों में निकल गए हैं, जहां पर बारिश से अत्यधिक नुकसान हुआ है. सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ राजधानी के कई अधिकारी मौके का मुआयना कर रहे हैं।

देहरादून में दीवार गिरने से छात्र बहा

DIT कॉलेज के पास ग्रीन वैली PG की एक दीवार गिरने के कारण एक छात्र बह गया. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पाया गया कि छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!