
देहरादून
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड ने आज 7 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए हैं। मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

नवीन तैनाती इस प्रकार हैं–
1. अमित कुमार – जनपद चमोली से स्थानांतरित होकर अब जनपद नैनीताल में तैनात होंगे।
2. अंकुश मिश्रा– एसटीएफ देहरादून से अभिसूचना मुख्यालय, उत्तराखण्ड में नियुक्त।
3. आशीष भारद्वाज – पुलिस मुख्यालय से स्थानांतरित होकर आईआरबी-द्वितीय, देहरादून में तैनात।
4. संदीप नेगी – जनपद देहरादून से पुलिस मुख्यालय में तैनात।
5. परवेज अली – आईआरबी-प्रथम, रामनगर नैनीताल से एसटीएफ (एएनटीएफ ) देहरादून में नियुक्त।
6. त्रिवेन्द्र सिंह राणा – जनपद पौड़ी गढ़वाल से जनपद चमोली में तैनात।
7. पूणिमा गर्ग – आईआरबी-द्वितीय, देहरादून से जनपद देहरादून में स्थानांतरित।
पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।



