Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदेहरादून
Trending

पुलिसकर्मियों की पारिवारिक कलह मिटाने के लिए बनेगी समिति, हफ्ते में दो बार होगी काउंसिलिंग

Uttarakhand Police Wives Welfare Association (UPWA) is currently serious about the family discord of policemen.

Listen to this article

उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) इस वक्त पुलिसकर्मियों की पारिवारिक कलह को लेकर गंभीर है। इस समस्या को हल करने के लिए तीन सदस्यों की एक समिति बनाई जाएगी। यह समिति पुलिस परिवार की सप्ताह में दो दिन की काउंसिलिंग करेगी।

यह जानकारी रविवार को उपवा अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक ने दीपावली मेले के दौरान बुलाई पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने पुलिस परिवारों के कल्याण के लिए कई और निर्णय भी लिए। डॉ. अलकनंदा अशोक ने उपवा के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि पुलिस माडर्न स्कूलों को और अधिक संसाधन युक्त बनाना है। उनके लिए सांध्याकालिक कक्षाएं चलाई जाएंगी। इसके साथ ही पुलिस की अन्य बटालियन और पुलिस लाइन में भी पुलिस माडर्न स्कूल की स्थापना कराने पर जोर दिया।

उन्होंने पुलिसकर्मियों और उनके परिवार वालों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन कराने की बात भी कही। कहा कि पुलिस परिवार के जो बच्चे नशे की गिरफ्त में हैं और फोन एडिक्शन का शिकार हैं उनकी भी काउंसिलिंग होगी। उन्हें पीपीटी के माध्यम से इस नुकसान से बचाने के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button