
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी क्षेत्र के ग्राम धराली में प्राकृतिक आपदा की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में तत्काल राहत हेतु डॉक्टरों की विशेष टीमों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश 5 अगस्त 2025 को जारी किया गया।
चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आयुषोष स्याना द्वारा हस्ताक्षरित कार्यालय आदेश में सर्जन, ऑर्थो (हड्डी रोग विशेषज्ञ) और फिजियोथेरपिस्ट डॉक्टरों की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है जो तत्काल जनपद उत्तरकाशी पहुंचकर प्रभावितों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराएंगे।
सर्जन टीम में शामिल हैं:
- डॉ. आर एस बिष्ट
- डॉ. सुमित
- डॉ. गुलशेर
- डॉ. अमित
- डॉ. वैभव
ऑर्थो टीम:
- डॉ. चंदशेखर
- डॉ. मानवेंद्र रावत
- डॉ. निशांत
- डॉ. अभिषेक
फिज़िशियन टीम:
- डॉ. अरुण पांडे
- डॉ. आदित्य
निदेशक ने सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान सुनिश्चित करें ताकि आपदा क्षेत्र में प्रभावित लोगों को त्वरित चिकित्सकीय सहायता मिल सके।