देहरादून
एबीवीपी के प्रदेश मीडिया संयोजक के साथ साथ अब एबीवीपी महानगर मंत्री के दायित्व का निर्वाहन करेंगे यशवंत सिंह पंवार।
बता दे कि यशवंत पंवार एबीवीपी के सक्रिय नेता है जो लगातार डीएवी कॉलेज के मुद्दों और छात्रों के हित के मुद्दों को उठाते रहते है। एबीवीपी की ओर से 2023 के छात्रसंघ चुनाव में यशवंत को डीएवी महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर टिकट दिया गया था।