सत्ता के नशे मे चूर लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दिलीप सिंह रावत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है l
सत्ताधारी पार्टी के विधायक फिलहाल खुद को हर नियम कानून से बढ़कर समझ रहा है l
समर्थक की गाड़ी का चालान होने से विधायक ऐसे आगबबूला हुए की अधिकारी पर हाथ तक उठा दिया l
घटना कोटद्वार के कोडिया की है जहा विधायक के समर्थक की गाड़ी का जब चालान काटा गया तो विधायक मौके पर ही आ गए और परिवहन विभाग के अधिकारी को खूब खरी खोटी सुनाई और इतना ही नही मारने के लिए हाथ तक उठा दिया l