देहरादून आप सभी को मालूम है की देहरादून मे बार एसोसिएशन के चुनाव मे कल मंगलवार को वोटिंग की गई और आज शाम तक परिणाम घोषित हो जायेगा कोन बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष और सचिव होगे इससे परदा उठ जायेगा लेकिन कल वोटिंग के दौरान अधिवक्ता प्रियंका रानी ने सभी को गुड खिलाया और चीनी से दूर रहने की सलाह दी।
एडवोकेट प्रियंका रानी ने अपने सभी साथियों के साथ मिलकर सभी को गुड खिलाया और अधिवक्ताओं से अपील की के चीनी सेहत के लिए ही नुकसान दायक है इससे दूरी अवश्य बनाके रखे।