उत्तराखंड : देहरादून में आम चुनाव 2024, को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस के पक्ष में राज्य की पांचो सीटों पर प्रत्याशियों की जीत व अधिक मतदान हो , तथा पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार हेतु जिसमें कांग्रेस की ओर से उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने मीडिया को ऑर्डिनेटर टीम को घोषित की गई है। इस टीम में 18 कांग्रेसी नेताओं की सदस्यता है।
उत्तराखंड कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर राजीव महर्षि के नेतृत्व में चुनाव के संबंध में कार्य करेंगे। साथ ही इसको लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार भी गरम हो गया है । क्योंकि इस लिस्ट में पार्टी छोड़ चुके दीपक का नाम भी शामिल था।
पार्टी को उसको लेकर कुछ मतभेद भी दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार इस लिस्ट में से वह नाम को हटा दिया गया है। वार रूम के चेयरमैन नवीन जोशी बताया कि जो गलती से नाम दर्ज हो गया है, अब उसे ठीक कर दिया गया है।