
कोतवाली लक्सर
नशा तस्करों के विरुद्व पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी,125.03 ग्राम अफीम के साथ एक दबोचा
SSP हरिद्वार द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने व मादक पदार्थो की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए दिए गए निर्देश पर कोतवाली लक्सर पुलिस ने दिनांक 29.10.2025 को एक नशा तस्कर को अवैध अफीम के साथ लक्सर क्षेत्र से दबोचा। बरामदगी के आधार पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
आरोपी
परमेश्वरी पुत्र भगवान सिंह निवासी-ग्राम नेहथू थाना अलापुर जिला-बदांयू उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष
विवरण बरामदगी
1- 125.03 ग्राम अफीम
2-एक मोबाइल फोन रियलमी
3- नकद 500 रुपये
पुलिस टीम
1-उ0नि0 नरेन्द्र सिंह
2-हे0कानि0 रियाज अली
3-हे0कानि0 विनोद कुमार
4-कानि0 अरूण
5-होगा सेठपाल


