Breakingउत्तरप्रदेशउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेश-विदेशदेहरादूनपर्यटनमनोरंजनराजनीतिशिक्षास्पोर्ट्सस्वास्थ्य
Trending

स्मार्ट सिटी के दावों की खुली पोल : दून में राहत के साथ आफत भी लाई भारी बारिश, जगह-जगह सड़कें हुई जलमग्न, उफान पर पहुंचे नदी- नाले देखे तस्वीरे ?

Listen to this article

देहरादून

राजधानी में रविवार देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश सोमवार को भी लगातार जारी है बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है वहीं कई जगह भारी बारिश अपने साथ आफत भी लाई है। शहर में जहां बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। वहीं पहाड़ों पर नदी नाले उफान पर आ गए हैं।

 

Screenshot

बारिश के दौरान राजधानी की सभी सड़कें लबालबपानी से भर गयी, इस बारिश ने पहले ही झटके में स्मार्ट दून के दांवों की पोल खोल दी, बंद की गयी नालियों के अंदर से पानी निकलने लग गया कई स्थानों पर समय पर निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण बड़े बड़े गढ़ढे बन जो दुर्घटना का सबब बने, स्मार्ट सिटी का आधा अधूरा कार्य लोगों के लिये आफत पैदा कर रहा है, सहस्त्रधारा रोड़, सर्वे चौक, किशननगर, सहारनपुर चौक , आईएसबीटी , बंजारावाला , माता मंदिर रोड और ऐसे कई चौराहो पर निर्माण कार्य की पोल इस बारिश ने खोल दी है। एसी बारिश से जहां जलभराव से निपटने की टेंशन तो दूसरी ओर गंदे पानी और गंदगी से बीमारियों के फैलने का भी लोगों में डर बना हुआ है।

Screenshot

कहने को दून स्मार्ट सिटी है लेकिन बारिश में जो हालत हो रही है, उससे लोग यही कह रहे हैं कि इससे अच्छी तो हमारी पुरानी सिटी थी। लोगों का आरोप है कि पहले जिन जगहों पर भारी बारिश में भी पानी नहीं भरता था, वहां आज हल्की बारिश में सड़कें तालाब नजर आ रही हैं।

स्कूल गए बच्चों ने भी बारिश में हुए जलभराव का सामना करना पड़ा स्कूलों में भरे पानी के अंदर से बच्चों के अभिभावक गोद में उठाकर लाए अपने बच्चों को।

Screenshot
Screenshot

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button