देहरादून
राजधानी में रविवार देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश सोमवार को भी लगातार जारी है बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है वहीं कई जगह भारी बारिश अपने साथ आफत भी लाई है। शहर में जहां बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। वहीं पहाड़ों पर नदी नाले उफान पर आ गए हैं।
बारिश के दौरान राजधानी की सभी सड़कें लबालबपानी से भर गयी, इस बारिश ने पहले ही झटके में स्मार्ट दून के दांवों की पोल खोल दी, बंद की गयी नालियों के अंदर से पानी निकलने लग गया कई स्थानों पर समय पर निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण बड़े बड़े गढ़ढे बन जो दुर्घटना का सबब बने, स्मार्ट सिटी का आधा अधूरा कार्य लोगों के लिये आफत पैदा कर रहा है, सहस्त्रधारा रोड़, सर्वे चौक, किशननगर, सहारनपुर चौक , आईएसबीटी , बंजारावाला , माता मंदिर रोड और ऐसे कई चौराहो पर निर्माण कार्य की पोल इस बारिश ने खोल दी है। एसी बारिश से जहां जलभराव से निपटने की टेंशन तो दूसरी ओर गंदे पानी और गंदगी से बीमारियों के फैलने का भी लोगों में डर बना हुआ है।
कहने को दून स्मार्ट सिटी है लेकिन बारिश में जो हालत हो रही है, उससे लोग यही कह रहे हैं कि इससे अच्छी तो हमारी पुरानी सिटी थी। लोगों का आरोप है कि पहले जिन जगहों पर भारी बारिश में भी पानी नहीं भरता था, वहां आज हल्की बारिश में सड़कें तालाब नजर आ रही हैं।
स्कूल गए बच्चों ने भी बारिश में हुए जलभराव का सामना करना पड़ा स्कूलों में भरे पानी के अंदर से बच्चों के अभिभावक गोद में उठाकर लाए अपने बच्चों को।