देहरादून
एक उत्थान एक प्रयास स्वावलंबन महिला समिति जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही है।
बुधवार को इंद्रपुरी फॉर्म क्लेमेंट टाउन मोथरोवाला में नगर निगम द्वारा संचालित आर आर सेंटर में अध्यक्ष अशोक सिंह परिहार सामाजिक कार्यकर्ता , कोषाध्यक्ष हेमा परिहार के नेतृत्व में एवं समिति के सभी सदस्यों ने आसपास के सामाजिक लोगों के अनुपयोगी सामान इकट्ठा कर जरूरतमंदों को वितरण किया।
बता दे कि हेमा परिहार लंबे समय से एक उत्थानएक प्रयास स्वावलंबन महिला समिति चला रही है और ज़रूरतमंद और बेसहारा लोगों की मदद में हमेशा तत्पर रहती है और समाज के लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन रही है।
समिति के कार्य में इन सभी ने सहयोग किया भुवनेश्वरी रावत, सुमन भट्ट, सुनीता तमांग, गणेश तमांग, बसंती बिष्ट, कविता बिष्ट, विनीता खंडूरी, अर्चना बिष्ट, पूनम शर्मा,उमा कश्यप।