भारत में जल्द मिलेगा वज़न घटाने वाला इंजेक्शन Tirzepatide, मगर इस्तेमाल से पहले ये बातें नहीं जानी तो…
Weight loss injection Tirzepatide will soon be available in India, but if you do not know these things before using it...

भारत में टिरज़ेपटाइड को डायबिटीज की दवा के तौर पर बेचा जाएगा. वज़न घटाने की दवा के तौर पर नहीं. लेकिन, बात जब वेट लॉस की आती है तो इंसान अक्सर वॉर्निंग को इग्नोर कर देता है.
नई ख़बर ये है कि भारत में अब दो ऐसी दवाएं मिलने वाली हैं, जो वज़न घटाने में मदद करेंगी. हालांकि ये इंजेक्शन के रूप में लेनी होगी. पहले थोड़ी जानकारी दे देते हैं आपको. एक दवा है जिसका नाम है टिरज़ेपटाइड. ये इंजेक्शन के तौर पर बनती है. इसको एली लिली एंड कंपनी बनाती है. बाज़ार में इस इंजेक्शन को मोंजारो और ज़ेपबाउंड नाम के दो ब्रांड नेम से बेचा जाता है. मोंजारो डायबिटीज़ के लिए ज़्यादा असरदार है, वहीं जे़पबाउंड वज़न घटाने में.
अब भारत में एक कमेटी है जिसका काम है दवाओं को जांचना और मंजूरी देना. एक बार ये ओके कर देते हैं तो वो दवा बाज़ार में बिकने लगती है।
फ़िलहाल इस इंजेक्शन को भारत में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी मंज़ूरी दे दी है. बस अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की तरफ़ से एक फाइनल ‘हां’ आना बाकी है. ख़बरों के मुताबिक, वो भी जल्दी आने वाला है. इसका मतलब हुआ ये इंजेक्शन 2025 तक भारत में बिकने लगेगा।
इनको किसे इस्तेमाल करना चाहिए और किसे नहीं?
– ये दवाएं उन मरीज़ों के बड़े काम आ सकती हैं जो डाइट और लाइफस्टाइल सुधारने के बाद भी वज़न नहीं घटा पा रहे
जिन लोगों को पैनक्रियाज़ की बीमारी है या जिन्हें मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया है, उन्हें इन दवाओं से परहेज़ करना चाहिए
मोंजारो और ज़ेपबाउंड के कुछ साइड इफेक्ट भी देखे गए हैं. जैसे उबकाई आना, उल्टी आना या डायरिया होना
हालांकि आमतौर पर ये दवाएं काफी सुरक्षित हैं. भारतीय स्टडीज़ में भी ये काफी असरदार साबित हुई हैं. देखिए, जब भी ये इंजेक्शन मार्किट में आएंगे, इनके खूब चर्चे होंगे. लेकिन इन्हें लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें।