देहरादून
आज धर्मपुर विधानसभा के कर्मठ विधायक विनोद चमोली ने वार्ड 71 पूर्वी पटेलनगर”, वार्ड 74 ब्रह्मपुरी” व वार्ड 76 निरंजनपुर में एम.डी.डी.ए के द्वारा विभिन्न सड़क व नाली निर्माणकार्यो (अनुमानित लागत ₹80 लाख लगभग) का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर वार्ड के पार्षद एमडीडीए अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।