डिजिटल अरेस्ट इस वक्त भारत में सबसे तेजी से फैलने वाला स्कैम है। उत्तराखंड में भी इस तरह का एक मामला पहले आ चुका है, लेकिन हाल ही में डिजिटल अरेस्ट पर डीएसपी साइबर अंकुश मिश्रा के वीडियो ने एक व्यक्ति को कंगाल होने से बचा लिया। उनका यह वीडियो व्यक्ति ने मीडिया के यू-ट्यूब चैनल पर देखा था।
एक व्यक्ति पिछले दिनों यूट्यूब पर वीडियो देख डिजिटल गिरफ्तारी से बच गया। वीडियो देखकर व्यक्ति ने न सिर्फ खुद को बचाया, बल्कि इसकी सूचना साइबर थाना पुलिस को भी दी। ठगों ने उन्हें डिजिटल गिरफ्तार दर्शाकर 10 लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन जागरूकता के इस प्रयास से व्यक्ति की यह रकम ठगों के खाते में जाने से बच गई।
बता दें कि डीएसपी साइबर अंकुश मिश्रा ने डिजिटल गिरफ्तारी को विस्तार से बताया था। उन्होंने इस शब्द की व्याख्या करते हुए बताया था कि ऐसी कोई प्रक्रिया होती ही नहीं है। यही नहीं उन्होंने इससे बचने के तरीके भी पाठकों और दर्शकों को बताए थे। ठग इस नए तरीके से नित लोगों को फंसाने की जुगत में रहते हैं। इसी तरह उनके जाल में देहरादून निवासी एक नागरिक भी फंस रहे थे। उन्हें भी भय दिखाते हुए डिजिटल गिरफ्तार करने की जानकारी दी गई थी। उनसे बचने के लिए 10 लाख रुपये की मांग भी की गई।