
सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर सकता है। ऐसे में इस रिजल्ट को लेकर दोनों कक्षाओं के छात्रों को बेसब्री से इंतजार है। जो उम्मीदवार इन कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं वे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
कहां देख सकेंगे रिजल्ट?
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और result.cbse.nic.in पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र SMS, डिजिलॉकर परीक्षा संगम पोर्टल या उमंग ऐप से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
कब तक जारी होंगे रिजल्ट?
ताजा अपडेट के मुताबिक, बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट मई माह में घोषित कर सकता है। सीबीएसई के पिछलों सालों के रुझानों को देखों तो रिजल्ट 15 मई से लेकर 20 मई के बीच में कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि रिजल्ट को लेकर बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिजल्ट जारी करने से पहले इसकी तारीख को लेकर अपडेट जरूर दी जाएगी। ऐसे में आधिकारिक वेबसाइट पर नजर जरूर बनाएं रखें।