
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून द्वारा आज दिनांक 07 जुलाई 2025 को पुलिस लाइन देहरादून में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएसपी ने जनपद के विभिन्न थानों, शाखाओं व इकाइयों में नियुक्त पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सम्मेलन के दौरान एसएसपी देहरादून ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 169 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को भविष्य में भी इसी प्रकार कर्तव्यपरायणता व निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान पुलिस विभाग के विभिन्न थानों एवं इकाइयों से जिन कर्मियों को सम्मानित किया गया, उनका विवरण निम्नानुसार है:
सम्मानित पुलिसकर्मी – थानावार विवरण
थाना डालनवाला:
संदीप चौहान, सतवीर भण्डारी, जयपाल सिंह, विजय, आदित्य राठी, विनय कुमार, संदीप कुमार, पूजा शाह, रेखा बिष्ट, रजनी, फाईमा परवीन
थाना कैण्ट:
कैलाश चन्द्र भट्ट, विनेयता चौहान, महेन्द्र सिंह नेगी, योगेश सैनी, अजय कुमार, संजीत कुमार
थाना नेहरू कॉलोनी:
संदीप कुमार, प्रवीण पुण्डीर, रविन्द्र सिंह नेगी, श्रीकांत ध्यानी, बृजमोहन
थाना रायपुर:
भरत सिंह रावत, संजय रावत, ज्योति प्रसाद उनियाल, राजीव धारीवाल, प्रेम पंवार, किशन पाल, राजेश रावत, गजेन्द्र सिंह, मुकेश कण्डारी
थाना क्लेमेंटाउन:
अमित कुमार, गिरीश बडोनी, तनुजा शर्मा, दिनेश शाह, मोनू मलिक, सुरेन्द्र कुमार, कैलाश पंवार
थाना विकासनगर:
विकसित पंवार, सनोज कुमार, संदीप पवांर, संदीप कुमार, नवीन कोहली, ब्रजपाल सिंह, अनिल सालार, राजकुमार, सौरभ सैनी, गौरव
थाना सहसपुर:
विवेक राठी, जितेन्द्र कुमार, कुलदीप सिंह, नरेश पंवार, सुरेश रावत, सुमन नेगी
थाना सेलाकुई:
अनित कुमार, कुपाल सिंह, मुकेश चन्द, मौ० अनस, सोहन सिंह, उपेन्द्र भण्डारी, प्रवीन कुमार
थाना त्यूणी:
वरूण रावत
थाना रायवाला:
बी.एल. भारती, आदित्य सैनी, राम निवास, चन्द्रपाल, रोमिल, राजीव, ललित मोहन, उमेश ढौंडियाल, मनीष, अब्बल सिंह, जोगेन्द्र, अरविन्द, मुनीष, भूपेन्द्र, अमित सैनी
थाना रानीपोखरी:
विकेन्द्र चौधरी, विक्रम नेगी, शैलेन्द्र, विजेन्द्र सिंह, दिनेश खण्डूरी, धीरेन्द्र यादव, शशिकान्त, तारादेवी, तेज सिंह, शंशाक तिवारी, शशिकान्त, करमजीत, रोशन राणा, विजय राणा, सतेन्द्र कुमार, रवि कुमार, चैनपाल
कोतवाली नगर:
मनमोहन सिंह नेगी, विक्की टम्टा, राजेश शाह, हर्षवर्धन सिंह नेगी, आशीष कुमार, गंगोत्री
कोतवाली ऋषिकेश:
प्रदीप कुमार राणा, नवीन डंगवाल, योगेश खुमरियाल, निखिलेश बिष्ट, बिनेश कुमार, मुकेश शर्मा, राजकुमार, सुनील कुमार, अमित राणा, सुनील कुमार, सतेन्द्र कठैत, गौरव पाठक, अशोक, मुकेश जोशी, अमित राणा, पुष्पेन्द्र, भानू प्रकाश, विनित, शैलेन्द्र, विकास राणा, प्रदीप, सौरभ, रूपेश, पूजा
कोतवाली मसूरी:
बुद्धि प्रकाश, अरविन्द गुसाई, राजेन्द्र सिंह
थाना प्रेमनगर:
प्रवीण सैनी, अमरेन्द्र सिंह, रविशंकर, श्रीकान्त
थाना बसंत विहार:
जितेन्द्र सिंह, शार्दूल विक्रम
एसओजी (SOG):
मुकेश त्यागी, कुन्दन राम, दीपक धारीवाल, विनोद सिंह, चिंतामणी मैठाणी, आशीष शर्मा, ललित, पंकज, शीशपाल रावत, मनोज कुमार, नवनीत नेगी, राहुल यादव, जितेन्द्र सिंह, अमित, लोकेन्द्र, विपिन, सोनी कुमार
एलआईयू (LIU):
संतोष बिष्ट, यशपाल सिंह, शादाब अहमद
अग्निशमन विभाग:
सुनील तडियाल, यशपाल भण्डारी
यातायात:
अर्जुन सिंह, प्रदीप कुमार, शुभम कुमार, मनीष वर्मा, सन्दीप, चन्द्र मोहन, विकास, जसवीर, मुकेश, सुमन डोगरा, नेहा
सीपीयू:
रजत, सुखरपाल, दयाल सिंह
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्यों का अनुकरणीय निर्वहन किया है, उन्हें विभाग द्वारा सम्मानित करना न केवल उनके कार्यों की सराहना है, बल्कि यह अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रोत्साहित करता है।