Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादून
Trending

मंगलौर की जनता ने किया कमाल काजी की जीत लोकतंत्र की जीत : राव बिलावर एडवोकेट

Listen to this article

हरिद्वार

मंगलोर मे हुई लोकतंत्र जनतंत्र की जीत .
युवा कांग्रेसी एडवोकेट राव बिलावर ने कहा की मंगलौर विधानसभा का परिणाम जनतंत्र की जीत है.. क़ाज़ी निजामुद्दीन जी की जीत से ये बात साबित हो गई की अगर आप सत्ता के निज़ाम का गलत फायदा उठाकर लोकतंत्र और जनतंत्र को दबाने का प्रयास करेगे तो जनता इसका जवाब वोट तंत्र से देने का काम करेगी आज के उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए संजीवनी का कार्य करेंगे ये जीत हर कांग्रेस कार्यक्रता की अथक मेहनत और आमजन के समर्थन से हर एक आम नागरिक की जीत है आज मंगलौर… की जनता ने ये दिखा दिया कि लाठी खाकर भी वोट की चोट कैसे दी जाती है वोट की ताकत का एहसास मंगलौर की जनता ने पूरे उत्तराखंड को दिखाया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button