हरिद्वार
मंगलोर मे हुई लोकतंत्र जनतंत्र की जीत .
युवा कांग्रेसी एडवोकेट राव बिलावर ने कहा की मंगलौर विधानसभा का परिणाम जनतंत्र की जीत है.. क़ाज़ी निजामुद्दीन जी की जीत से ये बात साबित हो गई की अगर आप सत्ता के निज़ाम का गलत फायदा उठाकर लोकतंत्र और जनतंत्र को दबाने का प्रयास करेगे तो जनता इसका जवाब वोट तंत्र से देने का काम करेगी आज के उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए संजीवनी का कार्य करेंगे ये जीत हर कांग्रेस कार्यक्रता की अथक मेहनत और आमजन के समर्थन से हर एक आम नागरिक की जीत है आज मंगलौर… की जनता ने ये दिखा दिया कि लाठी खाकर भी वोट की चोट कैसे दी जाती है वोट की ताकत का एहसास मंगलौर की जनता ने पूरे उत्तराखंड को दिखाया है ।