Drivers Strike Hadtal News ड्राइवर्स सुबह से ही सड़कों पर उतर गए हैं। इंदौर देवास रोड पर जाम लग गया है। गंगवाल बस स्टैंड बंद कर दिया गया है। आलीराजपुर में ड्राइवर का सिर फोड़ दिया गया।
देशभर में चल रही ड्राइवर्स की हड़ताल Drivers Strike ने बड़ा रूप ले लिया है। कई जगह पंप पर पेट्रोल और डीजल खत्म होने लगा है। पेट्रोल पंप के संचालकों ने बताया कि अगर कल तक टैंकर्स से सप्लाई नहीं हुई तो हमारे पंप पर पेट्रोल डीजल खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार बातचीत कर रही है और उम्मीद है कि ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होगी। हड़ताल Hadtal जल्द खत्म होगी।
पुलिस के हाथ से बेकाबू हुए हालात
पुलिस शहर में कई जगह मशक्कत करते हुए देखी जा सकती है। गंगवाल बस स्टैंड पर भी आसपास की सभी सड़कों पर ड्राइवर्स ने बस और ट्रक खड़े कर दिए और सभी रास्ते बंद कर दिए। पुलिस यहां पर रास्ते खुलवाने में असफल रही। देवास रोड पर भी जाम लगा है जिसे खुलवाने के लिए पुलिस अधिकारी मशक्कत कर रहे हैं। रविवार के दिन पुलिस और ड्राइवर्स के बीच हुई झड़प में एक ड्राइवर गंभीर घायल हो गया था।
पूरे देश भर मे लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा।