उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून
Trending

रुड़की: ढाई लाख लोगों ने जागकर काटी पूरी रात, कुछ ने होटल में जाकर किया आराम और बाकी करते रहे …

Roorkee: 2.5 lakh people spent the whole night awake, some went to the hotel and rested and the rest continued...

Listen to this article

हुआ यूं कि रुड़की में बिजली की लाइन में फॉल्ट आ गया। गुरुवार दोपहर को सामने इस परेशानी को हल करने के लिए ऊर्जा विभाग के कर्मचारी रात तक लगे रहे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इस कारण लगभग ढाई लाख लोगों को पूरी रात जागकर काटनी पड़ी।

शहर और देहात क्षेत्र के बड़े हिस्से को बिजली की आपूर्ति देने वाले हिमालयन बिजली घर में आई खराबी ठीक नहीं हो सकी है, जिसकी वजह से ढाई लाख लोगों ने पूरी रात सड़क व मकान की छत पर जाकर गुजरी है। अभी भी ऊर्जा निगम दोपहर ताकि बिजली आपूर्ति सुचारू करने की बात कह रहा है।

33 केवीए की लाइन में आया फाल्ट

कांवड़ पटरी पर हिमालयन बिजली घर है। इस बिजली घर से शहर की डेट दर्जन से अधिक कॉलोनियां और 15 से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। बिजली घर में रामनगर 132 से आ रही 33 केवीए की लाइन में अचानक फाल्ट आने की वजह से गुरुवार की दोपहर 2:30 बजे बिजली गुल हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button