राज्य स्थापना दिवस- कल घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ ले ये ट्रैफिक प्लान , जाम में फँसने से बच सकते है आप!
If you are thinking of going out on the streets of Doon on 09th November i.e. Thursday
देहरादून
यदि आप 09 नवंबर यानि गुरुवार को दून की सड़कों पर निकलने की सोच रहे हैं या रोजाना ही सफर करते हैं तो पहले पुलिस के ट्रैफिक प्लान को भलीभांति समझ लें। कहीं ऐसा न हो कि आप वाहन लेकर निकलें और जाम या डाइवर्जन में फंस जाएं। क्योंकि, राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुलिस लाइन रेसकोर्स में होने वाले मुख्य समारोह में शिरकत करेंगी। लिहाजा, महामहिम की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। खासकर दून में ऋषिकेश, हरिद्वार व विकासनगर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को निर्धारित स्थलों पर 18 घंटे (सुबह 05 बजे से रात्रि 23 बजे) तक रोके जाने की व्यवस्था भी की गई है। ऐसे में दून में प्रवेश करने वाले बाहरी क्षेत्रों के वाहन चालकों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है।
वरिष्ठ पलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक नेपाली फार्म से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन लालतप्पड़ पर रोके /डाइवर्ट किए जाएंगे, कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा। इसी प्रकार ऋषिकेश की तरफ से देहरादून आने वाले भारी वाहन रानीपोखरी पर रोके/डाइवर्ट किए जाएंगे, कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा। कारगी चौक से समस्त भारी वाहन दूधली रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। पांवटा साहिब/विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर नयागांव चौकी पर रोके/डायवर्ट किए जाएंगे। असुविधा से बचने के लिए ऋषिकेश की तरफ से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन रानीपोखरी से थानो मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल पर जा सकेंगे। इसी प्रकार हरिद्वार की तरफ से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन दुधली मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे।
शहर के पांच क्षेत्रों का यातायात 05 घंटे डाइवर्ट या कुछ समय के लिए रोका भी जा सकता है
दिनांक 09/11/2023 को प्रातः 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक न्यू कैंट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, रेसकोर्स आदि क्षेत्रों में संचालित वाहनों को डाइवर्ट करने के साथ ही अल्प समय के लिए रोका भी जाएगा।
पुलिस ने की जनता से अपील
देहरादून पुलिस की अपील/अनुरोध है कि सभी वाहन चालक/स्वामी उक्त तिथि को निर्धारित मार्गों का प्रयोग कम से कम करें। असुविधा से बचने के लिए लिंक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं और दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें।