Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदिल्लीदेश-विदेशदेहरादून
Trending

“विश्व पर्यटन दिवस पर वेस्ट वॉरियर्स ने लॉन्च किया ‘गुड गेस्ट गाइड’, जिम्मेदार पर्यटन की ओर बड़ा कदम”

Listen to this article

विश्व पर्यटन दिवस पर राजधानी देहरादून में वेस्ट वॉरियर्स संस्था और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (UTDB) ने मिलकर एक अनोखी पहल की। दोनों संस्थाओं ने “गुड गेस्ट गाइड” लॉन्च किया, जो यात्रियों को जिम्मेदार और टिकाऊ पर्यटन की ओर प्रेरित करेगा। इस गाइड को Airbnb कम्युनिटी फंड के सहयोग से तैयार किया गया है।

फेयरफील्ड होटल में आयोजित इस कार्यक्रम को खास बनाया पद्मश्री सम्मानित जागर नायिका बसंती बिष्ट की पारंपरिक जागर प्रस्तुति ने, जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

अतिथि और प्रतिनिधियों की मौजूदगी

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में वन प्रमुख डॉ. समीर सिन्हा, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक रोहिला, राज्य मंत्री श्याम अग्रवाल, रेडियो ओ हो के संस्थापक श्री काव्य, अपर निदेशक UTDB सुश्री पूनम चाँद सहित Airbnb और वेस्ट वॉरियर्स के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

क्या है गुड गेस्ट गाइड

यह गाइड यात्रियों को सिखाएगा कि यात्रा के दौरान छोटे-छोटे जिम्मेदार कदम कैसे बड़े बदलाव ला सकते हैं। इसमें सुझाव दिए गए हैं जैसे –

  • पुन: उपयोग योग्य वस्तुओं का इस्तेमाल
  • पानी और प्राकृतिक संसाधनों की बचत
  • स्थानीय परंपराओं और संस्कृति का सम्मान
  • यात्रा के दौरान कचरे को कम करने के तरीके

इसके साथ ही इसमें गुड गेस्ट चेकलिस्ट भी दी गई है, जो यात्रियों को जिम्मेदार यात्रा की योजना बनाने में मदद करेगी। यह गाइड प्रमुख पर्यटन स्थलों, होमस्टे और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी।

अतिथियों ने क्या कहा?

  • अभिषेक रोहिला (UTDB): “अतिथि देवो भव कार्यक्रम जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देने की सराहनीय पहल है। गुड गेस्ट गाइड से पर्यटक जिम्मेदार व्यवहार अपनाना सीखेंगे।”
  • विशाल कुमार (CEO, वेस्ट वॉरियर्स): “हम चाहते हैं कि यात्री हिमालय का आनंद जिम्मेदारी और देखभाल के साथ लें। Airbnb और पर्यटन विभाग का सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है।”
  • अमनप्रीत बजाज (कंट्री हेड, Airbnb इंडिया): “वेस्ट वॉरियर्स जिम्मेदार पर्यटन और कचरा प्रबंधन पर शानदार काम कर रहे हैं। हमें गर्व है कि हम इस पहल से जुड़े हैं।”

संस्था और साझेदारों के बारे में

  • वेस्ट वॉरियर्स: बीते 13 वर्षों से उत्तराखंड और हिमाचल में कचरा प्रबंधन और सामुदायिक भागीदारी पर काम कर रही है।
  • Airbnb: 2007 में शुरू हुई यह संस्था आज दुनिया भर में 5 मिलियन से अधिक होस्ट्स और 2 बिलियन से ज्यादा गेस्ट आगमन दर्ज कर चुकी है।
  • UTDB: उत्तराखंड में सतत और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध पर्यटन को बढ़ावा
Faizan Khan Faizy Editorial Advisor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!