
मधु चौहान को मिली हार, उपाध्यक्ष बने विधायक प्रीतम सिंह के बेटे
एक तरफा चला प्रीतम सिंह का जादू प्रीतम सिंह ने दिखाई अपनी राजनितिक कौशलता
जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव नतीजों में कांग्रेस ने भाजपा को करारा झटका दिया है। महिला आरक्षित रहे अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की सुखविंदर कौर ने जीत दर्ज की, जबकि भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान की पत्नी और दो बार की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी मधु चौहान को हार का सामना करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस के विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने बाजी मार ली।
इस जीत के साथ जिला पंचायत में अब कांग्रेस का पूरी तरह दबदबा माना जा रहा है। अध्यक्ष बनने के लिए 16 सदस्यों का समर्थन जरूरी था। कांग्रेस का कहना है कि उनके पास पहले से ही बहुमत था, जबकि भाजपा पूरे चुनाव के दौरान समीकरण साधने में लगी रही, लेकिन सभी रणनीतियां विफल हो गईं।
चुनाव का दिलचस्प पहलू यह रहा कि लंबे समय से एक-दूसरे के कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंदी माने जाने वाले मुन्ना सिंह चौहान और प्रीतम सिंह इस बार भी आमने-सामने थे, मगर नतीजों में कांग्रेस ने दोनों अहम पद अपने नाम कर लिए।