
देहरादून
गढ़वाल परिक्षेत्र में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन, रैश ड्राइविंग, स्टंट, हुड़दंग, शराब पीकर वाहन चलाने, अवैध हूटर, मॉडिफाइड साइलेंसर, काली फिल्म व सार्वजनिक स्थलों पर शराब/मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र के नेतृत्व में दिनांक 07 जून 2025 से एक माह तक चलाए गए ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत सख्त कार्यवाही की गई।
पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार:
- सार्वजनिक स्थानों पर शराब/मादक पदार्थों के सेवन करने वालों के खिलाफ 10,423 चालान किए गए, 280 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और ₹29,83,230/- का संयोजन शुल्क वसूला गया।
- वाहन चेकिंग के दौरान अवैध शराब, मादक पदार्थ, लाठी-डंडे/शस्त्र मिलने पर 278 चालान, 41 गिरफ्तारियां, तथा ₹1,17,850/- की वसूली की गई।
- वाहनों पर काली फिल्म, अनधिकृत नेम प्लेट, चिन्ह, हूटर व मॉडिफाइड साइलेंसर के मामलों में 1,802 चालान, ₹8,66,100/- की वसूली, और 3,843 चालान, ₹18,00,500/- की वसूली की गई।
- शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध 1,053 चालान, 1,022 गिरफ्तारियां एवं ₹1,500/- शुल्क लिया गया।
- रैश ड्राइविंग व स्टंट करने वालों पर 3,251 चालान, 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर ₹14,56,000/- का संयोजन शुल्क वसूला गया।
कुल मिलाकर ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत एक माह में 20,650 चालान, 1,358 गिरफ्तारियां, और ₹72,23,680/- का संयोजन शुल्क वसूला गया।
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने स्पष्ट किया कि देवभूमि उत्तराखण्ड में यातायात नियमों की अवहेलना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।