Breaking
Trending
एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए डीएसपी, केस दर्ज कर हुई गिरफ्तारी
DSP caught red handed taking bribe of one lakh, case registered and arrest made

फरीदकोट: एक लाख की रिश्वत लेते और फिर देने की कोशिश करते रंगे हाथ पकड़े गए डीएसपी, केस दर्ज कर हुई गिरफ्तारी
फरीदकोट में वैवाहिक विवाद की शिकायत की जांच कर रहे डीएसपी (क्राइम अगेंस्ट वूमेन) राजन पाल ने पीड़ित परिवार से एक लाख की रिश्वत वसूली. जब उनके खिलाफ शिकायत एसएसपी तक पहुंची, तो उन्होंने मामला दबाने के लिए वही रकम एसएसपी के रीडर को देने की कोशिश की. रीडर ने तुरंत सूचना दी, जिसके बाद थाना सिटी में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर डीएसपी को गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने सख्त कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.