सवालों के घेरे मे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का पूरा परिवार सभी पर सरकार मेहरबान? सोशल मीडिया पर जनता कर रही सवाल..
The entire family of Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar is under the scanner. Is the government kind to everyone? People are raising questions on social media.

देश मे वोट चोरी के खिलाफ जारी नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के अभियान से माहोल गरमाया हुआ है मुख्य चुनाव आयुक्त ने आखिरकार प्रेश कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सामने आए लेकिन अब उनका पूरा परिवार सवालों के घेरे मे है। लोग जमकर सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट कर रहे है..
देखें परिवार मे किसके पास क्या ज़िम्मेदारी
नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) की वर्तमान DM श्रीमती मेधा रूपम हैं, जो 2014 बैच की IAS हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की पुत्री हैं।
सहारनपुर के वर्तमान DM श्री मनीष बंसल हैं, जो 2014 बैच के IAS हैं। वे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के दामाद हैं (उनकी पुत्री मेधा रूपम के पति)।

अभिश्री कुमार IRS अधिकारी हैं और वर्तमान में डिप्टी डायरेक्टर ऑफ इनकम टैक्स (इन्वेस्टिगेशन)-1, श्रीनगर में तैनात हैं। हाँ, वे J&K में पोस्टेड हैं, जबकि उनके पति DC श्रीनगर हैं। पति-पत्नी की एक ही जगह पोस्टिंग है।
श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) के वर्तमान डिप्टी कमिशनर श्री अक्षय लाबरू हैं, जो 2018 बैच के IAS हैं। वे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के दामाद हैं (उनकी छोटी पुत्री अभिश्री के पति)।




