
देहरादून
ड्राइवर यूनियन की ओर से 1 जनवरी से लेकर 3 जनवरी तक किया गया है हड़ताल का आवाहन
केंद्र सरकार के काले कानून के विरोध में की गई हड़ताल
केंद्र सरकार द्वारा एक्सीडेंट करने पर ड्राइवर को 10 साल की सजा और 10 लाख रुपए के जुर्माने का रखा गया है प्रावधान
देहरादून में भी दिखा हड़ताल का असर
सुबह से आम जनमानस को हो रही अपने काम पर या किसी ज़रूरी कार्य से जाने में परेशानी ।
सड़कों पर लगी लोगों की भीड़।
ऑटो विक्रम से लेकर ट्रक चालकों ने की हड़ताल
हड़ताल के चलते आम जनता को हो रही परेशानी।


