

ज्योतिषाचार्य डा.अजय भांबी ने ज्योतिष गणना के हिसाब से यह भविष्यवाणी की है कि अप्रैल माह से पहले शेयर मार्केट में बड़ा उछाल आएगा। 2025 देश के लिए नई दिशा और नई सोच लेकर आ रहा है। भांबी ने यह बात नए साल में आर्थिक क्षेत्र के बदलाव को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में कही। उन्होंने कहा, नए साल में हम युग परिवर्तन की ओर जा रहे हैं।
नए शोध के मुताबिक 21 मार्च 2025 से कलयुग खत्म हो रहा है। जब भी कोई युग परिवर्तन होता है तो बहुत से बदलाव आते हैं। यह बदलाव सोच में आते हैं, व्यक्तित्व व विचारधारा में आते हैं। 2025 का साल हर तरह से महत्वपूर्ण साल है। जो न सिर्फ हमारे देश को बल्कि दुनिया को नई दिशा में लेकर जा रहा है।