Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादून
Trending

मंगल ने खुद कर दिया अपने अमंगल का खुलासा, किसका है संरक्षण?

Builder Ajay Mangal itself has revealed its evil, whose protection is it?

Listen to this article

आपको अवगत करा दू प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री आवास योजना जो गरीबो के लिए सर छुपाने का आसरा प्रदान करती है उसमे उत्तराखंड मे बड़े स्तर पर खेला किया जा रहा है जिसका खुलासा स्वम डेवलपर अजय मंगल ने कर दिया है रुदुरपुर मे चल रही परियोजना को लेकर दिल्ली निवासी अजय मंगल ने पुलिस को उत्तराखंड निवासी ज़मीन के मालिकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है वो तो ख़ैर जांच का विषय है लेकिन दिल्ली निवासी व्यक्ति ने रुदुरपुर और हरिद्वार जिले मे अपनी परियोजनाए चला रखी है लेकिन अब तो सब जिलों मे चल रही परियोजनाओं पर सवाल खडे कर दिए है सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री के नाम से किसको करोड़ो रुपए मंगल द्वारा दिए गए है, और मंगल को संरक्षण देने वालो ने खुद भी करोड़ों के वारे न्यारे किये है। जबकि उत्तराखंड भू क़ानून के अनुसार कोई बाहरी व्यक्ति बिना शासन की अनुमति के इतने बड़े स्तर पर उत्तराखंड मे जमीन नही खरीद सकता।

आखिर कैसे बाहरी राज्य के व्यक्तियों द्वारा उत्तराखंड मे इतने बड़े स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य किया जा रहा है और ज़मीने खरीदी जा रही है।इसमें  किस अधिकारी का हित  शामिल है ये तो जांच का विषय है और जरूरत पड़ी तो साक्ष्य भारत न्यूज़ फर्स्ट सार्वजनिक करेगा लेकिन विभाग के मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल जी को भी इस और ध्यान देना चाहिए की आखिर प्रदेश मे ये चल क्या रहा है।

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!