देहरादून
एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन मर्यादा व शराबी हुड़दंगियों के विरुद्ध देहरादून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।
रविवार देर रात को थाना प्रभारी रायपुर प्रदीप नेगी के नेतृत्व में जंगल में ,सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई । थाना रायपुर द्वारा सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड ,चुना भट्टा, सोडा सिरोली रोड व मालदेवता रोड में खुलेआम शराब पीने वालों को पकड़कर थाने में लाया गया और कुल 46 लोगों का -81 पुलिस अधिनियम में चालान कर ₹-21,000/ संयोजन शुल्क वसूला गया ।