यूपी रोडवेज भर्ती 2024 : इस साल निकलेंगी 3000 से ज्यादा वैकेंसी, कंडक्टर व अफसर समेत ये होंगे पद
UP Roadways Recruitment 2024: More than 3000 vacancies will be released this year, these will be the posts including conductor and officer.
UPSRTC : यूपी रोडवेज में इस साल भर्तियों का पिटारा खुलेगा। वर्षों से खाली पड़े 3000 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। सभी पदों पर भर्ती के लिए शासन स्तर से पत्राचार करके अनुमति ले ली गई है।
इस साल यूपी रोडवेज में भर्तियों का पिटारा खुलेगा। वर्षों से खाली पड़े 3000 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। सभी पदों पर भर्ती के लिए शासन स्तर से पत्राचार करके अनुमति ले ली गई है। इस भर्ती प्रक्रिया में संविदा और नियमित दोनों तरह के आवेदकों को मौका मिलेगा। संविदा पर बस कंडक्टर भर्ती के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है तो कुछ पद पर भर्ती के लिए आयोग से जल्द विज्ञापन जारी होगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम तीन दशक बाद बसों के वर्कशाप में खाली पड़े पदों को भरने जा रहा है। इनमें बॉडी मैकेनिक से लेकर पेंटर और टेक्निकक इंजीनियर समेत आईटी सेक्टर के लोगों को मौका मिलेगा।