थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून
वर्ष 2018 से फरार चल रहे नेपाली मूल के वारंटी को रानीपोखरी पुलिस ने थाना रोडू जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश से किया गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के दिशा निर्देश माननीय न्यायालय से निर्गत N.B.W की शत प्रतिशत तामील किए जाने हेतु वर्तमान में जनपद / गैर जनपद में प्रचलित अभियान के सफल व सार्थक बनाए जाने के अनुक्रम में थानाध्यक्ष रानीपोखरी विकेंद्र चौधरी द्वारा थाना रानीपोखरी पर वारंट की तमील हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।उपरोक्त अनुक्रम में रानीपोखरी पुलिस द्वारा न्यायालय विशेष अपर सत्र न्यायालय एनडीपीएस एक्ट ऋषिकेश देहरादून से S.S.T NO.-67/18 मुकदमा अपराध संख्या 85 /2017 U/S 8/20 NDPS Act में वारंटी रोशन कुमार बुद्धा पुत्र बीरबल बुद्धा निवासी बनाडी जंगल ग्वालिधार शिमला का N.B.W निर्गत किए जाने पर वारंट की तामील किये जाने के क्रम में दिनांक 4.11.2024 को जनपद शिमला के थाना जुब्बल व थाना रोडू पर जाकर उपरोक्त पते की जानकारी ली गई तो वारंटी रोशन कुमार बुद्धा का उपरोक्त पता तस्दीक ना होने पर अथक प्रयासों से वह मुखबिर खास की सूचना पर वारंटी रोशन कुमार बुड्ढा पुत्र बीरमल बुद्धा को थाना रोडू क्षेत्र के ग्राम सीमा जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया ।वारंटी वर्ष 2018 से लगातार फरार चल रहा था नेपाली मूल व खानाबदोश प्रकार का है वारंटी को मान्य न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
पुलिस टीम-
1-अपर उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह
2-आरक्षी 1120 शंकर बिजल्वान