Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदेश-विदेशदेहरादून
Trending

ब्रेकिंग – उत्तराखण्ड के नए DGP बने आईपीएस अभिनव कुमार , सीएम के करीबी और भरोसेमंद , डीजीपी अशोक कुमार के रिटायर के बाद सम्भालेंगे चार्ज

IPS officer and Intelligence Chief Abhinav Kumar, very close and trusted of CM Pushkar Singh Dhami, has been made the new Director General of Police of Uttarakhand.

Listen to this article

देहरादून

CM पुष्कर सिंह धामी के बेहद करीबी और भरोसेमंद IPS अफसर और Intelligence Chief अभिनव कुमार उत्तराखंड के नए Director General of Police बनाए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किए आदेश जारी।

30 नवम्बर को मौजूदा DGP अशोक कुमार के रिटायर होने के बाद वह उनकी जिम्मेदारी को संभालेंगे.Old Doscos (विख्यात The Doon School के पूर्व Student) अभिनव ने अपने से एक बैच आगे वाले दीपम सेठ और PVK प्रसाद के रहते Police Chief बनने की बाजी कयासों के अनुरूप जीती.उनकी Service 31 November 2033 तक है.देहरादून और हरिद्वार के SSP रहने के साथ ही खास पहलू ये है कि वह IPS बनने से पहले Journalist रह चुके हैं.India Today Magazine में नौकरी कर चुके हैं.उन्होंने दुनिया की दिग्गज Oxford University (UK) से उच्च शिक्षा ग्रहण की है.

इस बार खास बात ये रही कि UPSC-केंद्र सरकार ने 25 साल की IPS Service और ADG Rank को भी DGP के लिए अर्ह मान लिया है.ऐसे में उत्तराखंड सरकार के पास अमित सिन्हा-मुरुगेशन और संजय गुंज्याल (तीनों 1997 बैच) और अजय प्रकाश अंशुमन (1998 बैच) समेत 7 Eligible चेहरे DGP के लिए हो गए थे.

Top-3 के नाम UPSC को भेजने के बजाए राज्य सरकार ने खुद ही नए Police Chief की नियुक्ति का फैसला करते हुए Acting DGP बनाने की युक्ति निकाली.इसके लिए आयोग की मंजूरी की दरकार नहीं होती है.अहम तथ्य ये भी है कि दीपम केंद्र सरकार के Deputaion पर ITBP में हैं.ऐसे में उनके Acting DGP बनने के सम्भावना कम ही थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button